इमरजेंसी रिसपोंस सेंटर स्थापित

धर्मशाला / 20 मार्च / एन एस बी न्यूज़
कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के पश्चात कांगड़ा जिला के धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय परिसर के रूम नंबर 710 में इमरजेंसी रिसपोंस सेंटर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नंबर 01892-224970 तथा 01892-224976 है।