सिरमौर / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नौहराधार स्थित सहकारी बैंक में करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। बैंक के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश पर इस जालसाजी का आरोप है। जानकरी के अनुसार प्रारंभिक जांच में 4 करोड़ रुपए के गबन की बात सामने आई है, और जांच पूरी होने तक यह राशि बढ़ सकती है।
Video : बैंक में करोड़ों रुपए का गबन…., 4 करोड़ के गबन की बात आई सामने
बैंक प्रबंधन ने की कार्रवाई
जानकरी के अनुसार गड़बड़ी की सूचना के बाद बैंक प्रबंधन ने ज्योति प्रकाश को निलंबित कर दिया है और उनका स्टेशन शिमला तय कर दिया है। इसके अलावा, बैंक प्रबंधन ने पुलिस में मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
क्षेत्र में हंगामा
को-ऑपरेटिव बैंक में हुई गड़बड़ी की सूचना के बाद स्थानीय क्षेत्र में हलचल मच गई। बड़ी संख्या में लोग नौहराधार बैंक शाखा पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। बैंक अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई और लोग शांत हुए।
जांच टीम की कार्रवाई
राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को अचानक नौहराधार बैंक शाखा का दौरा किया। जांच में पता चला कि इस शाखा में 4 करोड़ रुपए का गबन हुआ है। जानकरी के अनुसार जांच के आगे बढ़ने पर इस राशि के और बढ़ने की संभावना है।