February 23, 2025

पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से कोरोना की दूसरी खुराक लेंः जतिन लाल

0

मंडी / 02 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त  उपायुक्त जतिन लाल ने आज बल्ह उपमण्डल के ग्राम पंचायत बडसू में आकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने को लेकर लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने वैक्सीन सैन्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया ।

उन्होंने कहा कि जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए 84 दिन हो गए हैं वे दूसरी डोज लेने के लिए आगे आएं। अतिरिक्त उपायुक्त ने आग्रह किया कि पात्र लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर समय से कोरोना की दूसरी खुराक अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए टीकाकरण के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए हैं।


इस अवसर पर फोरलेन कार्य में कार्यरत कामगारों तथा स्थानीय 23 लोगों का टीकाकरण किया गया।जतिन लाल ने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव का सबसे कारगर उपाय है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब तक कोरोना पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता बचाव के लिए पहले की ही तरह सावधान रहें।

किसी तरह की लापरवाही न बरतें। कोविड अनुरूप व्यवहार जारी रखें। मास्क का प्रयोग व आवश्यक दूरी के नियमों का पालन करते हुए हाथों को बार बार साफ करते रहंे।
  इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया तथा ग्राम पंचायत के बडसू के प्रधान गोविन्द राम भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *