December 22, 2024

धनेटा , पनसाई तथा आसपास के क्षेत्रों में 3 जनवरी को बाधित रहेगी बिजली

0

हमीरपुर / 31 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल धनेटा में 3 जनवरी को 11 केवी धनेटा  – पनसाई फीडर की मरम्मत की जाएगी। सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले धनेटा, बखहरून , दरताल , पनसाई, दडून, मांजरा, बेहा, गुजरीहड़ा, मालग , अटयालू, खतरोड, मसान, बहाल, राजोल, रामनगर, चराडा, इसके आसपास के क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा जल आपूर्ति परियोजनाओं में 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य मौसम तथा कार्य परिस्थितियों पर निर्भर करेगा तथा खराब मौसम की स्थिति में कार्य अगले दिन भी किया जा सकता है।सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *