Site icon NewSuperBharat

लंबलू व बोहनी अनुभाग के क्षेत्रों में 29 जून को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 27 जून / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल लंबलू के सहायक अभियंता निखिल ठाकुर ने बताया कि लंबलू के अधीन मट्नसिद्ध फीडर पर विद्युत लाइनों के आवश्यक रख रखाव का कार्य करने के कारण विद्युत अनुभाग लंबलू व अनुभाग बोहनी के अंतर्गत आने वाले गांव बरोहा, तरोपका, बरोटी, लंगवाण, वुराण, कंगरु, बोहनी, मुलाना, छियोड़ी, गुधवीं, कोहीं, हंबाणी, बफड़ी, हरनेड़, थाना, पनाहर, गसोता, बालू, भरठयाण, भयंूट, बडोल, झमरेड़ा, रोहलवीं पट्टा, में के 29 जून को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।


        उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने के कारण यह कार्य मौसम साफ वाले दिन किया जाएगा। उन्होंने विद्युत प्रभावित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version