हमीरपुर / 29 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत उपमंडल धनेटा में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 31 अक्तूबर को क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों झलाण, किटपल, बसारल, बदारन, भियाम्बी, धनेटा, ग्वाल पत्थर, हथोल, पनसाई, मालग, सनाही, बढेड़ा और जसाई के सभी गावों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।