Site icon NewSuperBharat

अणु, नादौन, बाईपास, बजूरी में 24 को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत बाईपास में नए ट्रांसफार्मर की स्थापना, लाईनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की काट-छांट के कार्य के चलते 24 अप्रैल को अणु, नादौन चौक, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, खुड्डी, गौड़ा, बाईपास, उसियाना, बजूरी, गरथेड़ी, हिमुडा कालोनी और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी।


  सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version