हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 सितंबर को सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठाण, रोपा, स्वाहल, देई का नौण, सूल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अधिशाषी अभियंता सुनील भाटिया ने बताया कि लाईनों की मरम्मत का कार्य मौसम पर निर्भर करेगा।