हमीरपुर / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 21 अक्तूबर को डुग्घा, दोसडक़ा के कुछ क्षेत्र, मोहीं, बल्ह ब्राह्मणी, कथाल, जमली, तरोपका, बोहनी, लंबलू, बरोहा, भिड़ा, टिक्कर का कुछ क्षेत्र, गसोता, ब्ल्यूट, दखयोड़ा, कोहली, धरोग, चमनेड, समराला और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से दोपहर बाद 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल सब स्टेशन मट्टनसिद्ध के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
हमीरपुर के मुख्य बाजार में 22 से 24 तक बंद रहेगी वाहनों की आवाजाही
दिवाली के त्यौहार में लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के मद्देनजर हमीरपुर के मुख्य बाजार में गांधी चौक से लेकर अस्पताल चौक तक 22 से 24 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश देबश्वेता बनिक ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में बाजार में लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि रोगी वाहनों, अग्रिशमन वाहनों, कानून व्यवस्था से संबंधित वाहनों, दूध, गैस, कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं होगा।