कुल्लू / 16 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मणिकर्ण घाटी में 17 और 18 जून को प्रस्तावित 33 केवी जरी-बरशैणी फीडर का मरम्मत कार्य फिलहाल टाल दिया गया है। बिजली बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि इस फीडर के अंतर्गत आने वाले गांव बरशैणी, तोश, पुलगा, तुलगा, शीला, नकथान और आस-पास के गांवों में अब 17-18 जून को बिजली बंद नहीं की जाएगी।