Site icon NewSuperBharat

20 को हमीरपुर के कई क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अक्तूबर को हमीरपुर शहर, हीरानगर, कृष्णानगर, पक्का भरो, अणु, हाउसिंग बोर्ड कालोनी और साथ लगते क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 20 अक्तूबर को मौसम खराब रहा तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा।


  उधर, 132 केवी विद्युत सब स्टेशन उपमंडल अणु के सहायक अभियंता नवनीत ठाकुर ने बताया कि 132 केवी विद्युत सब स्टेशन अणु में लाईनों एवं कंडक्टर्स से संबंधित आवश्यक कार्य के चलते 33 केवी और 11 केवी लाईनों के तहत आने वाले क्षेत्रों में 20 अक्तूबर को बिजली पूर्णतय: बंद रहेगी। इसके अलावा 21 से 27 अक्तूबर तक भी इन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रह सकती है। सहायक अभियंता ने इस दौरान उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version