Site icon NewSuperBharat

6 जनवरी को बीर फीडर में बिजली रहेगी बाधित

मंडी / 04 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

बीर फीडर में 6 जनवरी को पुरानी बिजली की तारों को बदलने तथा नये बिजली पोल लगाने का कार्य किया जायेगा। कार्य के दृष्टिगत विद्युत अनुभाग बीर के गांव बीर, लाग, कथवारी, बरयारा, धार, कठयाना, सदोह, नलहोग, डोलरा बल्ह, जमाणा, कलोथर, खपरेहड़ा, भलेड़, घेरू, हिउन, नेरन, थाम्बा, रोपड़ी तथा साथ लगते गांव में 6 जनवरी को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल साईगलू हुकम चंद ने दी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version