बदाह में 8 मई को बंद रहेगी बिजली
कुल्लू / 6 मई / एन एस बी न्यूज़
लाईनों की आवश्यक मरम्मत और खंभे बदलने के कार्य के चलते 8 मई को अप्पर बदाह, लोअर बदाह और टिकरा बावड़ी के आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता विमल प्रकाश ने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।