December 22, 2024

तेगूबेहड़, गदौरी में 18 और 20 जून को बंद रहेगी बिजली

0

कुल्लू / 16 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़

लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 18 और 20 जून को तेगूबेहड़, सेरी बेहड़, गदौरी, आईटीआई, जौली, पंडितबेहड़, जीबी पंत संस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।   

बिजली बोर्ड लिमिटेड के सहायक अभियंता वेद राम ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *