Site icon NewSuperBharat

17 व 18 जनवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

सोलन / 16 जनवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र ओच्छघाट के रखरखाव के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राहुल वर्मा ने दी।राहुल वर्मा ने कहा कि 17 जनवरी, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक मझगांव, कोंथो, कोटी, बावरा गांव तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ने कहा कि 18 जनवरी, 2023 को मध्याह्न 12.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक दयोचैकी, क्यारीघाट, कैथलीघाट, शालाघाट, बाशा, बीशा, सैंज, जे.पी. यूनिवर्सिटी, बहारा यूनिवर्सिटी तथा आस-पास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है।उन्होंने लोगों से इस अवधि में सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version