Site icon NewSuperBharat

विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 सोलन / 15 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड कण्डाघाट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 जनवरी, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उप केन्द्र कण्डाघाट के सहायक अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी, 2025 को प्रातः 10.00 से सांय 05.00 बजे तक कण्डाघाट, दोलग, परोंथा, डेढघराट, शन्हेच, टिक्कर, मही, सिरीनगर, हाथों, पलेच, सलुमणा, हिमुडा, वाकनाघाट, छावशा, डुमैहर, कोट, क्वारग, कोठी बाड़ा, आंजी ब्रहमणा, सैंज, गोग, कैथलीघाट, शालाघाट, क्यारीबंगला, बीशा, बाशा, सुरो, जे.पी. विश्वविद्यालय, चायल, दोची, मिलिट्री स्कूल, जीतनगर, आलमपुर, बलवग, हिन्नर, कुरगल, मिहानी, बिणु, तुन्दल, साधुपुल, दुमती, कोटला, चौरा, डुबलू, नंगाली एवं आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version