Site icon NewSuperBharat

29 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर / 27 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 29 अक्तूबर को 11 के.वी. लाईन में पेड़ों की कांट छांट व आवश्यक मुरम्मत हेतु जबली, मंडी मानवा, भराडी, ऋषिकेश, धरार, शानी, बेहना जट्टां, कोठी, समलेटा, सिरु, कल्लर तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 10 बजे से 4 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।

Exit mobile version