बिलासपुर / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत शमशेर ठाकुर ने बताया कि विद्युत उपमण्डल न0 1 कि अन्तर्गत आने वाले अनुभाग घाघस, पंजगाई में टहनियो की कांट छांट हेतु सव स्टेशन बैरी में सर्कट न0 1 पर विद्युत तारे बदलने का कार्य किया जाएगा जिसके चलते 33 के0वी0 बैरी सर्किट न0 1 मंे दिनांक 28 अक्तूबर, 2021 को सर्कट न 1 बंद रहेगा
लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचा रूप से चलती रहेगी तथा 11 के0वी0 फीडर पंजगाई में पंजगाई, कर्णोण बलोह, विष्णु धोण कोठी धार टटोह, सोलग, जुरासी, टिकरी, कुंननु, गुग्गाघाट, द्रोबड व आसपास के क्षेत्र इत्यादि और 11 केवी घाघस में गांधी रोपा, बैरी, मानर कंज्योटा, दियोली चमलोग घागस बिनोलानोग, कुड्डी, दर्ल जंगल सुंगल व आसपास के क्षेत्रो में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।