बिलासपुर / 14 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक अभियंता शमशेर सिंह ठाकुर ने बताया कि 17 अक्तूबर एच.टी. लाईनों के नजदीक पेड़ों की कांट-छांट हेतु लखनपुर, हाॅउसिंग बोर्ड, चंगर गांव, चनालग कोग, मेंन मार्किट, काॅलेज चैक, कोसरिया, दनोह, धमना, अप्पर खेरिया, बध्यात, निहाल, एच.आर.टी.सी. वर्कशाॅप, रौडा, बोर्ड कलोनी, अप्पर निहाल तथा उसके साथ लगते स्थानों पर प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि शट्डाउन मौसम की स्थिती पर निर्भर रहेगा।