Site icon NewSuperBharat

20 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिलासपुर / 18 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

सहायक अभियंता विनोद गुप्ता ने बताया कि 33 के.वी. लाईन की तारे बदलने के कारण बन्दला, कोग, चनालग, डी.ए.वी स्कूल, चंगर गांव, ओयल, लखनपुर, मेन मार्केट, गांधी मार्केट, धमणा, दनोक, कोसरियां, निहाल, एच.आर.टी.सी. निहाल, औद्योगिक क्षेत्र, बामटा, बध्यात, रोडा, सदर थाना, हाउसिंग बोर्ड, डमली, ऋषिकेश तथा उसके साथ लगते स्थानों पर 20 दिसम्बर को 9 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थिति के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।  

Exit mobile version