रविवार को नाहन शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
नाहन / 17 सितम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला के मुख्यालय नाहन शहर सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में रविवार यानी 19 सितंबर 2021 के दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 33केवी गिरी नगर-नाहन सबस्टेशन दोसड़का में मरम्मत कार्य के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता रमेश भारद्वाज ने दी।
उन्होंने बताया कि रविवार को नाहन के आसपास के क्षेत्रों जैसे शंभूवाला, बनकला, सतीवाला, बोहिलियों, मातरभेड़ो, कटासन, गाढ़ाभूड्ढी, विक्रमबाग, आम्बवाला, सेनवाला, बंाकाबड़ा, देवनी, नियर, मोगिनंद, बोगरिया, सलानी, कटोला, जमटा धगेडा, सुरला, चासी, जबल का बाग व रामाधोन में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।