28 दिसम्बर को नाहन के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
नाहन / 27 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सब-स्टेशन गिरीनगर में ट्रांसफॉर्मर न० 1 व 2 की मुरम्मत का कार्य किया जाना है जिस कारण नाहन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोलियों, मातरभेडो, कटासना, उत्तमवाला, नेहरला, चांसी, सुरला, महीधर, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधौण, पंजाहल, धगेड़ा, इत्यादि समस्त गावों में 28 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।