विद्युत उपमंडल नालागढ़ संख्या एक व दो के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
नालागढ़ / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
विद्युत उपमंडल नालागढ़ संख्या एक व दो के अंतर्गत आगामी 29 दिसंबर दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नालागढ़ इंजीनियर रंजीत ठाकुर ने बताया कि इस दिन विद्युत उपकेंद्र नालागढ़ से संचालित 11 केवी पंजैहरा फीडर तथा 11 केवी दतोवाल फीडर की आवश्यक मुरम्मत व रखरखाव का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
इन फीडरों से संचालित मुख्य क्षेत्र दतोवाल, आदर्श कॉलोनी, सनशाइन कॉलोनी, चुहू वाल, नंगल, गोलजमाला, झिड़िवाल, प्लास्डा तथा ब्राह्मण माजरा के अलावा इन क्षेत्रों में स्थापित समथ, अलवेस, न्यूटेक, बालाजी, यूनिपेच तथा फोनटेक इत्यादि औद्योगिक इकाइयों में भी 29 दिसंबर दिन बुधवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इंजीनियर रंजीत ठाकुर ने क्षेत्र वासियों से सहयोग की अपील की है।