विद्युत उपमंडल सिद्धपुर : 15 मई को बिजली बन्द
धर्मशाला / 13 मई / एन एस बी न्यूज़
विद्युत उपमंडल सिद्धपुर के सहायक अभियंता कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 केवी जदरांगल-टंग फीडर के आवश्यक रखरखाब कार्य के चलते 15 मई, 2020 (शुक्रवार) को प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक इस फीडर के तहत आने वाले क्षेत्र टंग, टंग बाजार, मछां, तरंगा, सालिग, कंड-करिदयाना, जुल आदि गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
मौसम खराब होने पर यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।