Site icon NewSuperBharat

विद्युत उपभोक्ता 02 दिसम्बर को करवा सकते हैं ई-केवाईसी

शिमला / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 02 दिसम्बर, 2024 को की जा रही है। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी।

उन्होंने कहा कि 02 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक नगर निगम सोलन के 03 वार्डों के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएंगी।

वार्ड नम्बर 12 के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सनी साइड, पार्क, वार्ड नम्बर 06 के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सर्कुलर रोड़ गुरुद्वारा तथा वार्ड नम्बर 08 के उपभोक्तओं की ई-केवाईसी सेल्फी पॉइंट, समीप एस.आई.एल.बी. (जौणाजी रोड) में की जाएगी।

उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपरोक्त स्थान पर अपने बिजली बिल, आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आएं।उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय में परिस्थितिवश परिवर्तन किया जा सकता है।

Exit mobile version