शिमला / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत /
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी 02 दिसम्बर, 2024 को की जा रही है। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल सोलन-1 के सहायक अभियंता ने दी।
उन्होंने कहा कि 02 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक नगर निगम सोलन के 03 वार्डों के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाएंगी।
वार्ड नम्बर 12 के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सनी साइड, पार्क, वार्ड नम्बर 06 के उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी सर्कुलर रोड़ गुरुद्वारा तथा वार्ड नम्बर 08 के उपभोक्तओं की ई-केवाईसी सेल्फी पॉइंट, समीप एस.आई.एल.बी. (जौणाजी रोड) में की जाएगी।
उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि ई-केवाईसी करवाने के लिए उपरोक्त स्थान पर अपने बिजली बिल, आधार कार्ड तथा मोबाइल साथ लेकर आएं।उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि एवं समय में परिस्थितिवश परिवर्तन किया जा सकता है।