Site icon NewSuperBharat

आगामी 4 दिसंबर को नालागढ़ में विद्युत उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन

नालागढ़ / 30 नवंबर / न्यू सुपर भारत

विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता कार्यालय परिसर में आगामी 4 दिसंबर को एक उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में नालागढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं की पहले से पंजीकृत शिकायतों के अलावा नई शिकायतों की सुनवाई भी की जाएगी। यह जानकारी विद्युत मंडल नालागढ़ के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता इंजीनियर दर्शन सिंह ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस मोबाइल सह जागरूकता शिविर का आयोजन विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विद्युत उपभोक्ता शिविर में 4 दिसंबर 2021 को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक विभिन्न वर्गों के विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के संबंध में सुनवाई की जाएगी तथा उनका निराकरण किया जाएगा।

उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से इस शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।

Exit mobile version