December 22, 2024

केलांग बस अड्डे में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का कार्य प्रगति पर : सुमित खिमटा

0

व्यावसायिक तौर पर हल्के वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन का भी होगा जल्द निर्माण |

 केलांग 18 दिसंबर ( राजन चब्बा )

 प्रदेश सरकार द्वारा हरित ईंधन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को लाहौल स्पीति प्रशासन द्वारा  जिला के महत्वपूर्ण स्थानों  पर इलेक्ट्रिक व्हीकल  चार्जिंग स्टेशन पॉलिसी के तहत प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया जा रहा है |

 उपायुक्त   जिला लाहौल स्पीति सुमित खिमटा ने बताया कि  केलांग में  बस स्टैंड केलांग में इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत के करीब कार्य पूर्ण कर लिया गया है लगभग 20 लाख रुपए की धनराशि के बजट का प्रावधान किया गया है  | निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन  में तेज गति प्रदान करने के लिए  विद्युत विभाग को  जल्द विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए भी निर्देश जारी  किए  है |

 उपायुक्त ने यह भी बताया कि   हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम केलांग के निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में व्यवसायिक तौर पर   हल्के वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट  की भी अतिरिक्त  व्यवस्था के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई गई है | जिसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजा गया है   उन्होंने बताया कि उदयपुर में भी इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए भूमि तलाशी जा रही है|  

 उपायुक्त सुमित खिमटा  ने बताया कि  काजा में भी स्थानीय प्रशासन द्वारा  इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट एचआरटीसी बस स्टैंड काजा के परिसर में स्थापित किया जाएगा जिसके लिए भूमि चयनित की गई है । प्रस्तावित इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की प्रदेश  सरकार की स्वीकृति के उपरांत सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर  जल्द ही इन स्टेशनों का भी निर्माण पूर्ण कर लिया जाएगा  |

 सुमित खिमटा ने यह भी बताया की विभागीय अधिकारी अपने कार्यालय परिसरों , पार्किंग स्थलों, पेट्रोल पंप  व अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन  के लिए स्थान चयन  की संभावनाओं को तालाशें ।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिला में इलेक्ट्रिक वाहनों के अधिक से अधिक प्रयोग पर विशेष बल दिया जाएगा और  जिसके लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता होना भी जरूरी है ।

सुमित खिमटा  ने कहा कि सरकारी विश्राम गृहों, सार्वजनिक स्थानों, सडक़ किनारे खाली जमीन, होटल-रेस्तरां और ढाबों के आस-पास भी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा सकते हैं।  उन्होंने अधिकारियों को निजी होटल-रेस्तरां, ढाबों और अन्य प्रतिष्ठानों के मालिकों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *