Site icon NewSuperBharat

उपरली सरवाड़ी में इलेक्शन क्विज कार्यक्रम आयोजित

मंडी / 13 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

ग्राम पंचायत उपरली सरवाड़ी में ग्राम पंचायत विकास योजना  की बैठक में सहायक नोडल अधिकारी स्वीप राजेंद्र सिंह व पंचायत निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने ग्राम सभा की बैठक में भाग लिया, जिसमें स्थानीय पंचायत वासियों व पंचायत पदाधिकारियों को मतदान के प्रति जागरूक किया। स्थानीय लोगों को अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान करने व इलेक्शन क्विज के बारे में विस्तार से बताया गया।

राजेन्द्र सिंह ने कहा कि इलेक्शन क्विज में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मतदाताओं को आकर्षक नकद इनाम दिए जाएंगे। इनमें प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमशः 10,000, 5000 व 3000 रुपए विजेताओं को दिए जाएंगे। इसके अलावा 100 प्रतिभागियों को 2-2 हजार रुपये के नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।  

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह, महिला-युवक मंडलों व स्थानीय मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। पंचायत निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने लोगों को मतदान संबंधी विविध जानकारियां प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत तरनोह, त्रैंबली, टिहरी, तुंग में भी जीपीडीपी की बैठक में इलेक्शन क्विज कार्यक्रम आयोजित किए गए।बैठक में पंचायत निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, स्थानीय प्रधान पूजा देवी, पंचायत सचिव नेत्र सिंह सहित लगभग 45 लोगों ने भाग लिया।

Exit mobile version