मंडी / 18 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
सहायक नोडल ऑफिसर स्वीप राजेंद्र सिंह ने बताया कि सदर हलके की कोट पंचायत के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट में एन.एस.एस के कैंप में उपस्थित होकर पंचायत प्रतिनिधियों, षिक्षकों, विद्यार्थियों समेत लोगों को स्वीप के जरिये मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
सभी से अपने बूथ पर शत-प्रतिशत मतदान कराने की अपील की। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साई गलू, कोटली, गोखड़ा आदि में भी इलेक्शन क्विज कार्यक्रम आयोजित किए गए।
चुनाव प्रणाली पर आयोजित प्रश्नोत्तरी खेलें और इनाम राशि जीतें के तहत ऑन-लाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शुरू की गई है, जिसमें शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वालों को क्रमषः 10,000, 5,000 तथा 3,000 रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।
हालांकि, इसके अलावा 100 प्रतिभागियों को दो-दो हजार रुपए की इनाम राशि भी दी जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एचटीटीपीएसः//इलेक्शन क्वीज डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन/ पर जाकर अपने मोबाइल नंबर या ई-मेल पते के जरिए प्रतिभागी अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
इस मौके पर पंचायत निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, स्थानीय प्रधान तारा देवी, पंचायत के समस्त सदस्यगण सहित करीब 55 लोग मौजूद रहे।