निर्वाचन नायब तहसीलदार अजय शर्मा ने ज़िला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-5-1-1024x768.jpeg)
ऊना / 28 अगस्त / राजन चब्बा
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-2-1-1024x768.jpeg)
मतदाता सूचियों के विशेष पुनर्निरीक्षण 2022 के उपलक्ष्य में रविवार को विशेष अभियान के तहत निर्वाचन नायब तहसीलदार अजय शर्मा द्वारा ज़िला ऊना के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । लोगों द्वारा मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने हेतु भरे गए फार्मों की जांच भी की गई ।
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-3-1-1024x768.jpeg)
उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2022 को 18 बर्ष की आयु व उससे अधिक आयु के पात्र नागरिकों जे नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने हेतु 16 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से आह्वान किया कि वह अपने सम्बंधित मतदान केंद्रों पर जाकर अभिहिरत अधिकारियों और बी एल ओ से समोरकक करके अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाएं ।
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-10-1024x768.jpeg)
![](https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2022/08/1-11-1024x768.jpeg)