Site icon NewSuperBharat

चुनावी खर्च निगरानी समिति की बैठक आयोजित

सोलन / 7 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

निर्वाचन विभाग की चुनावी खर्च निगरानी समिति की बैठक का आयोजन ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में कृतिका कुलहरी ने कहा कि चुनाव कार्य में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्य को बेहतर ढंग व सतर्कता से करें ताकि चुनाव में खर्च होनी वाली राशि में पारदर्शिता बनी रहे।

उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी को रिटर्निंग अधिकारी से साझा करना सुनिश्चित करें ताकि समय पर उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

कृतिका कुलहरी ने कहा कि चुनावी कार्यों के चलते अधिकारी संतुलित दृष्टिकोण को अपनाते हुए कार्य करें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़ा।
ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्यों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी चुनाव से सम्बन्धित प्रशिक्षण व नियमों के बारे जानकारी रखें ताकि भविष्य में किसी भी समस्याओं को सुलझाने में दिक्कत न आए।इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर, नायब तहसीलदार निर्वाचन दिवान ठाकुर सहित निर्वाचन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Exit mobile version