Site icon NewSuperBharat

निर्वाचन आयोग ने जिला ऊना में तैनात किए दो सामान्य पर्यवेक्षक – डीसी

ऊना / 25 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने जानकारी दी है कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार, भा.प्र.से. तथा प्रशांत कुमार मिश्रा, भा.प्र.से. जिला ऊना में पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि ऊना, हरोली तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित व्यक्ति सामान्य निर्वाचन-2022 के विषय में सामान्य पर्यवेक्षक मुकेश कुमार,

भा.प्र.से. के मोबाइल नंबर 76499-81625 पर संपर्क करने के अलावा जिला मुख्यालय में चंद्रलोक कॉलोनी स्थित जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह के सैट नंबर-2 में प्रातः 11 से 12 बजे तक मिल सकते हैं। इसके अलावा चिंतपूर्णी तथा गगरेट विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित व्यक्ति सामान्य निर्वाचन-2022 के विषय में सामान्य पर्यवेक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, भा.प्र.से. के मोबाइल नंबर 76499-81627 पर संपर्क करने के अलावा अंब स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक मिल सकते हैं।

Exit mobile version