ऊना / 21 सितंबर / न्यू सुपर भारत
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के चौथे दिन आज अंब तहसील के कलरूही व लडोली ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी अम्ब ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों पर केन्द्रित इस कार्यक्रम में बुज़ुर्गों द्वारा पौधरोपण किया गया।
जिसमें कलरूही के 103 साल के वयोवृद्ध सोहन लाल 100 वर्ष की आयु के रत्न चन्द, 84 साल के गुरबचन सिंह व 82 साल के नारायण सिंह तथा लडोली के 96 साल के वयोवृद्ध फीना राम सहित 27 बुजुर्गों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर 90 वर्ष की आयु पार कर चुके वृद्धों को प्रशासन की ओर से सम्मानित भी किया गया।