एकजुटता मार्च को उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने हरी झण्डी दिखाई
\
बिलासपुर / 15 अक्तूबर /एन एस बी न्यूज़
जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा समर्थ-2019 अभियान के अंतर्गत एकजुटता मार्च का आयोजन किया गया।
एकजुटता मार्च में जिला के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। एकजुटता मार्च का आरंभ उपायुक्त कार्यालय परिसर से हुआ जिसे उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एकजुटता मार्च डीसी ऑफिस से पूर्णम मॉल, चेतना चैक, चंपा पार्क से होते हुए सर्किट हाउस में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि समर्थ-2019 अभियान 11 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक चलाया
जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य बेहतरीन
प्रबन्धन और पूर्ण तैयारियों के साथ आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान आम जनमानस को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में माॅकड्रिल व अन्य गतिविधियों के
माध्यम से आपदा प्रबन्धन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम. नरेन्द्र कुमार आहुलवालिया के अतिरिक्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नेवल विंग, खेल छात्रावास के खिलाडी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, गायत्री परिवार एवं ओम शान्ति आश्रम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न संस्थाओं ने भाग लिया।