डीसी आर एंड आर (राजा का तालाब) कार्यालय द्वारा पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं जल्द हल करने के लिए बनाया फेसबुक अकाउंट व वॉट्सएप्प ग्रुप
—लोगों को अपनी समस्याओं को लेकर अब कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
नूरपुर / 04 अक्तूबर / पंकज
डीसी आर एंड आर (राजा का तालाब) अश्वनी सूद ने आज अपने कार्यालय में पत्रकारों को बताया विभाग अब पौंग बांध विस्थापितों को राजेस्थान में मुरव्वे दिलाने के लिए व उनकी अन्य समस्याएं हल करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेगा जिसके तहत फेसबुक अकाउंट डीसी आर एंड आर ब्यास डैम प्रोजेक्ट राजा का तालाब व व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा जोकि 9418493700 नंबर होगा। सबंधित पात्र व्यक्ति उसमे अपनी समस्याएं उसमे डाल सकते है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में लगभग दो हजार पौंग बांध विस्थापितों के मामले लंबित पड़े है जिन्हें राजेस्थान सरकार को भेजा था और राजेस्थान सरकार इन मामलों में कुछ ऑब्जेक्शन लगा कर इस कार्यालय को भेज रही है तथा हमारे कार्यालय को इन ऑब्जेक्शन को दूर करने के लिए पात्र पौंग बांध विस्थापितों से संपर्क साधने में मुशिकल आ रही हूं जिस कारण एलॉटमेंट में देरी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए कार्यालय सोशल मीडिया का सहारा लेकर आज से फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। उन्होंने कहाकि अब विस्थापितों को अपनी मुरव्वे व उससे सबंधित अन्य समस्याओं के हल के लिए इस कार्यालय के चक्कर लगाने की बजाए फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुप में अपनी समस्याएं लिखे।
उन्होंने कहाकि वह मुरव्वे एलॉटमेंट करवाने के लिए इस माह 21 से 22 अक्टूबर व नवंबर माह में चार व पांच तारीख को भी बीकानेर(राजेस्थान)जाएंगे और उनका प्रयास रहेगा कि इस बार लगभग 200 से 250 मुरव्वे एलॉट हो।
उन्होंने कहाकि इस कार्यालय में लगभग दो हजार मामले लंबित है और उनका प्रयास है कि अलगे छः ,सात माह में यह मामले हल हो जाये !
उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले माह यह कार्यभार संभाला था और अभी तक 46 नए मुरव्वे एलॉट हुए है जिसमें से 12 मुरव्वों के पट्टे आ गए है जबकि शेष 34 में कुछ कमियां है जिनके ऑब्जेक्शन जल्द दूर कर उनके पट्टे लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें पात्र व्यक्तियों से संपर्क साधने में मुशिकल आ रही है और इसलिए उन्हीने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।
फोटो केप्शन – अश्वनी सूद