Site icon NewSuperBharat

हस्तशिल्प कला को सुजानपुर में रोज़गार से जोड़ने के प्रयास *** ईपीसीएच व प्रयास संस्था द्वारा सैमिनार आयोजित

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.281.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.28.mp4


हमीरपुर / रजनीश शर्मा


हस्तशिल्पियों के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाज़ार को प्रोत्साहन देने के लिए सुजानपुर में एक दिवसीय सैमिनार का अयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हस्तशिल्पियों के लिए स्थायी रोजगार और उद्यमिता विकास के लिए एक रोड मैप तैयार करना है।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.291.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.292.mp4

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स (ईपीसीएच) के सहयोग से प्रयास सोसाइटी द्वारा सुजानपुर के चिल्ड्रन पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में शिल्पी बेक्टा एसडीएम सुजानपुर , कीर्ति चंदेल बीडीओ सुजानपुर,अवनीश परमार प्रयास संस्था के प्रमुख, राकेश कुमार डीजी ओपी मल्होत्रा शिल्प गुरु ने हस्तशिल्प कला की ख़ूबियों से अवगत करवाया।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.29.mp4
https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.301.mp4


इस बारे में प्रयास संस्था के अध्यक्ष अवनीश परमार ने बताया कि निर्यात व्यवसाय अत्यधिक विशिष्ट कार्य क्षेत्र है और प्रतिस्पर्धी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सफलता संभव नहीं होगी जब तक कि निर्यात योजना और प्रबंधन के लिए अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण नहीं अपनाया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सैमिनार हिमाचल में पहली बार आयोजित किया जा रहा है तथा इसके बेहतर परिणाम आएँगे।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.30.mp4
blob:https://www.newsuperbharat.com/fcf934f5-6016-47ef-bf3a-527925772ce9


एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट्स के डीजीएम राकेश कुमार ने बताया कि उद्योग विभाग हस्तशिल्प कला को रोज़गार के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है।
एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हस्तशिल्प को रोज़गार के रूप में प्रोत्साहित करने की सख़्त ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि प्रयास संस्था तथा ईपीसीएच के सहयोग से आयोजित इस सैमिनार में लोगों को कई उपयोगी जानकारी मिली है।

https://www.newsuperbharat.com/wp-content/uploads/2019/11/WhatsApp-Video-2019-11-04-at-14.17.312.mp4
blob:https://www.newsuperbharat.com/3e043fbb-a545-4316-aa5c-6d8962b827a8
Exit mobile version