शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने की सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
मंडी / 1मई / न्यू सुपर भारत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंधाड़ा में आयोजित 26वें जनमंच के बाद डीआरडीए हाल मण्डी में शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने सदर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा वैठक की। इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष पाल वर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने अबके ये भी तय किया है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में जनमंच होगा, उसके निपटने के बाद जनमंच के लिए आए मंत्री जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर उस विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
इसी के चलते ये बैठक आयोजित की गई है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारी सरकार के विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों को कार्यान्वित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
उन्होने कहा कि नौजवान पीढ़ी यातायात नियमों का पालन करें तथा नशे से दूर रहें जिसके लिए अधिकारियों व अभिभावकों को मिल कर कार्य करना होगा। उन्होंने जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, विद्घुत, वैलफेयर, कृषि, बागवानी, स्वास्थय, शिक्षा सहित सभी विभागों के विकास कार्यों की क्रमवार समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विकास कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनका शीघ्र लोकार्पण करवाए ताकि जनमानस को इनका लाभ मिल सके तथा जो कार्य 80% पूर्ण हो चुके हैं उन्हे जुलाई माह तक पूरा करें।
अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मुख्यातिथी का स्वागत किया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि जो भी दिशा निर्देश आज इस बैठक में दिए गए उनका पालन किया जाएगा तथा निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। बैठक में एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम रितिका जिंदल, एस ई जल शक्ति विभाग उपेन्द्र वैघ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।