Site icon NewSuperBharat

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने निषाद को किया सम्मानित

ऊना / 1 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज पैरालंपिक्स विजेता निषाद कुमार को देवी दास शास्त्री सरस्वती विद्या मंदिर कटोहड़ खुर्द (अम्ब) में किया सम्मानित। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय के अध्यपाक बहुत भाग्यशाली है जिन्होंने निषाद जैसे होनहार युवा को शिक्षा दी है। निषाद कुमार ने दृढ़ निश्चिय एवं कठोर परिश्रम से पैरालंपिक्स में रजत पदक हासिल किया है।

उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से निषाद ने ऊना का ही नहीं बल्कि पूर प्रदेश का नाम रोशन किया है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वह अगले पैरा ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार खेलांे में रूचि रखने वाले खिलाडियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं तथा एक युवा पीढ़ी उनसे प्रेरित होकर खेलों की ओर आकर्षित होगी। इस अवसर पर कटोहड़ खुर्द की प्रधान आशा, उपप्रधान राज कुमार सहित हिमाचल शिक्षा समिति के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version