बिलासपुर / 6 फरवरी / एन एस बी न्यूज़
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जिला में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने करते हुए कहा कि जिला बिलासपुर में दो गांवों को ईको विलेज के रूप में चिन्हित किया गया है, जिनमें कन्दरौर और टेपरा गांव शामिल है। उन्होंने कहा कि इन गांवों को विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त रूप से 60-40 के अनुपात में धनराशि खर्च करेगा।
उन्होंने बताया कि इन गांवों के लिए प्रति वर्ष 10-10 लाख रुपये की राशि खर्च की जानी है, जिसमें गांव में वनीकरण, सोलर लाईट, सोलर फैंसिंग और गांव की बाबड़ियो का जीर्णोद्वार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा सोलर फैंसिंग, वन विभाग द्वारा पौधारोपण तथा जल संग्रहण जैसे कार्य भी किए जाएगे।
इस अवसर पर ए.डी.एम. विनय धीमान, पी.ओ.डी.आर.डी.ए. संजीत व जिला के सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।