November 25, 2024

सोहारी में 2.40 करोड़ की लागत से बनेगा Eco tourism park, कंवर ने किया शिलान्यास

0

ऊना / 9 जून / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज कुटलैहड़ विस क्षेत्र के तहत सोहारी में 2.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क का शिलान्यास किया। इस पार्क में पर्यटकों के लिए गिफ्ट शॉप, कैफे, टॉयलेट तथा पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिसे आगामी दो माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सोहारी में ग्रामीण इको टूरिज्म पार्क के निर्माण से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि पर्यटन के विकास के लिए बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना अत्यंत आवश्यक है। अगर सैलानियों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी, तो वह बार-बार घूमने के लिए आएंगे। इसलिए पिछले साढ़े चार वर्षों में इन सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि गोबिंद सागर झील के दोनों छोर पर एक समान आधारभूत ढांचा विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। कुटलैहड़ में 230 करोड़ रुपए की सड़कें बनी हैं, पानी पर 150 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च की जा रही है।

पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए जहां ग्रामीण विकास विभाग, वन विभागों के माध्यम से पैसा खर्च हो रहा है, वहीं पर्यटन विभाग की योजना नई राहें-नई मंजिलें में भी कुटलैहड़ विस क्षेत्र को दो करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लठियाणी-मंदली पुल के निर्माण की दिशा में भी सरकार ने कदम उठाए हैं।

पुल की अलाइनमेंट तैयार हो गई है तथा भूमि अधिग्रहण का कार्य चला हुआ है। जल्द ही पुल के शिलान्यास भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बीहड़ू से ऊना एनएच के लिए 51 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध करवाई थी, जिससे एक बेहतर सड़क का निर्माण किया गया है।

पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह सड़क महत्वपूर्ण कदम है।केटीडीएस से पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयासः डीसी कार्यक्रम में उपस्थित उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, ऐसे में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केटीडीएस का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 से ही क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे है। गोबिंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स तथा घरवासड़ा धार से पैराग्लाइडिंग खेलों का सफल ट्रायल किया गया है।

उन्होंने कहा कि अंदरौली में एथनो-बोटेनिकल पार्क का निर्माण जारी है और अब लठियाणी के घाट पर भी इसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पर्यटन के बढ़ने से जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि भी आएगी। यह रहे उपस्थितइस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, पंचायत समिति बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, जोगिंदर शर्मा, शकुंतला, निर्मला, कर्नल केसी शर्मा, डीएफओ मृत्युंजय माधव, एसडीएम योगराज धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *