ऊना / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत
गोबिंद सागर झील के दोनों छोर पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं जुटाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। यह बात उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज लठियाणी में 1.30 करोड़ रुपए से बनने वाले रूरल Eco Tourism Park के निर्माण के लिए स्थान चयन के बाद कही।
उन्होंने कहा कि लठियाणी की ओर सोहारी और बंजाल में जगह चयनित की गई है, जहां पर रूरल Eco Tourism Park का निर्माण किया जाएगा, जिसके अंतर्गत हमीरपुर की ओर से आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए कैफे, शौचालय, पार्किंग तथा ट्रैकिंग रूट्स विकसित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्क के निर्माण के लिए यहां पर पर्याप्त जगह उपलब्ध है और पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधा तैयार की जा सकती है।
यहां से बोट भी चलाई जाएगी ताकि पर्यटक गोबिंद सागर झील के दोनों छोर की सैर कर सकें तथा यहां के नैसर्गिक सौंदर्य का आनंद उठा सकें।राघव शर्मा ने गोबिंद सागर झील के दूसरे झोर अंदरौली में प्रस्तावित एथनो बोटेनिकल पार्क का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि लगभग 4.50 करोड़ रुपए से बनने वाले Ethno Botanical Park को सितंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य आरंभ करने के लिए टैंडर कर दिए गए हैं और डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि Ethno Botanical Park पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं जुटाने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा तथा इन सभी विकास कार्यों के कार्य पूर्ण होने से पर्यटन को और बढ़ावा मिलेगा और यह क्षेत्र week and tourism के रुप में विकसित होगा।
पर्यटकों के आने से कुटलैहड़ के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और क्षेत्र की आर्थिकी सुदृढ़ होगी। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार राहुल शर्मा, डीएफओ मृत्युंजय माधव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।