Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश के इस जिला में भूकंप के झटके,दोपहर बाद आया भूकंप….

बिलासपुर / 20 नवंबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में रिक्टर पैमाने पर 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण नुकसान नहीं हुआ. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दोपहर बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र जमीन के करीब 13 किलोमीटर नीचे स्थित था. भूकंप दोपहर करीब 2:14 बजे आया.

भूकंप कैसे आते हैं?

भूकंप का मुख्य कारण पृथ्वी के भीतर टेक्टोनिक प्लेटों का टकराना है। पृथ्वी के अंदर सात प्लेटें हैं जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेटें कहीं टकराती हैं तो वहां फॉल्ट जोन बन जाते हैं और धरती की सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने से वहां दबाव बनता है और बोर्ड फटने लगता है. जैसे ही ये प्लेटें टूटती हैं, अंदर की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोज लेती है, तो धरती हिलने लगती है, जिसे हम भूकंप के रूप में देखते हैं।

Exit mobile version