*सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान में लगी उन्नत आवास प्रौद्योगिकी की कार्यशाला
सुंदरनगर / 5 मार्च / राजा ठाकुर
सुंदरनगर बहुतकनीकी संस्थान के प्रधानाचार्य ई. नीरज उप्पल ने कहा कि भवन निर्माण कार्यों में भूकंप रोधी तकनीक अपनाकर भूकंप से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्नत आवास प्रौद्योगिकी के ग्रामीण राजमिस्त्रयों को चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि भूकंप आने पर सबसे च्यादा नुकसान लोगों की अज्ञानता एवं भवनों के गिरने के कारण होता है। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति भवन निर्माण में पूंजी लगाकर अपने परिवार और पूंजी को सुरक्षित करना चाहता है और इसलिए आवश्यक है कि इस कार्य में नियुक्त मिस्त्री भूकंप रोधी आवास निर्माण तकनीक को जानते हों। उन्होने कहा कि राजमिस्त्री भवन निर्माण प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।
इस अवसर पर कार्यशाला में हिमकोस्ट के रिसोर्स पर्सन वास्तुकार प्रेमलाल, उपयुक्त तकनीकी केंद्र, सुंदरनगर से तकनीक विशेषज्ञ कलित भारद्वाज व रमेश ठाकुर ने प्रशिक्षण प्रदान किया है। कार्यशाला में सुंदरनगर विकास खंड की ग्राम पंचायत जुगाहन, बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत लोहारा, तीसा विकास खंड की ग्राम पंचायत चान्जु, बंजार विकास खंड की ग्राम पंचायत कोठीचैहनी व मोहनी, सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत कमांद व बसंतपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत पिपलीधार के 24 मिस्त्रियों को हिमकोस्ट तथा बहुतकनीकी सुंदरनगर के विशेषज्ञों के सहयोग से गृह निर्माण की सुरक्षित तकनीक के बारे में अवगत करवाया जा रहा है। जिसमें में कार्यशाला में हिमकोस्ट के रिसोर्स पर्सन वास्तुकार प्रेमलाल, सुंदरनगर उपयुक्त तकनीकी केंद्र से तकनीक विशेषज्ञ कलित भारद्वाज व रमेश ठाकुर ने मिस्त्रियों को नींव डालने तथा सरिए को बांधने की तकनीक के बारे में बताया जा रहा है।
इस दौरान फैरोसिमेंट तकनीक, कम लागत में गृह निर्माण एवं वर्षा जल संग्रहण के बारे में भी बताया गया।