Site icon NewSuperBharat

हिमाचल में एक बार फिर कांपी धरती, इस जिला में भूकंप के झटके

किन्नौर / 04 नवंबर / न्यू सुपर भारत /

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बीती रात 1:29 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार के जान और माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। कई स्थानीय निवासियों ने झटके महसूस करते ही घरों से बाहर निकल आए, लेकिन झटकों की कम तीव्रता के कारण अधिकतर लोग इसे नहीं समझ पाए।

किन्नौर जिला भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, जो जोन 5 में आता है। यहाँ पर अक्सर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं। प्रशासन ने निवासियों से सतर्क रहने की अपील की है।

Exit mobile version