झज्जर / 23 नवंबर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया के कुशल मार्गदर्शन में जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर द्वारा संचालित सवेरा स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने स्पेशल ओलंपिक भारत हरियाणा द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन गुरुग्राम में करवाया गया। जिसमें सवेरा स्कूल के 10 छात्रों ने भाग लिया। कुणाल ने 5 किलोमीटर में प्रथम स्थान व 10 किलोमीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार अंकित ने 5 किलोमीटर में अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया रवि ने 5 किलोमीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दीपक ने 10 किलोमीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सवेरा स्कूल के बच्चों ने तीन गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किए। सवेरा स्कूल के प्राचार्य लवकेश ने बताया कि सभी स्टाफ मेंबर व अभिभावको की मेहनत से इन बच्चों ने यह उपलब्धि हासिल की है। जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने सभी बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व समस्त जिला बाल कल्याण परिषद झज्जर को शुभकामनाएं दी।