हमीरपुर / 23 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को हमीरपुर में कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पहले पत्थर तोड़ने वाली मशीनें बंद कर दी थीं, अब अचानक इसे क्यों शुरू कर दिया गया? सरकार को जनता के सामने इसका कारण स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश की जनता को झूठे सपने और झूठे आश्वासन दिखाकर धोखा दिया है। केंद्रीय मंत्री ने पिछले कुछ महीनों में क्रशरों के बंद होने और पांच गुना अधिक कीमतों पर रेत और बजरी की बिक्री पर सवाल उठाए हैं।
अब क्रेशर अचानक क्यों खुल गया? इसका आधार क्या है? इससे जाहिर तौर पर बेईमानी की बू आती है। हमारा स्पष्ट मानना है कि यदि कोई भ्रष्टाचार का दोषी है तो बिना किसी राजनीतिक टिप्पणी के उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था लेकिन अब तक एक भी रुपया नहीं मिला। किसानों से 2 रुपए प्रति किलो गोबर और 100 रुपए प्रति लीटर दूध खरीदने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। यहां तक कि 300 यूनिट तक पानी और बिजली भी मुफ्त नहीं मिलती.