Site icon NewSuperBharat

उत्कृष्ट कलाकृतियों और पारंपारिक उत्पादों की बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शुरू

चंबा / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने  आज बचत भवन चंबा से जिला  की उत्कृष्ट  कलाकृतियों और  पारंपारिक उत्पादों  की ऑनलाइन बिक्री को लेकर   ई-कॉमर्स प्लेटफार्म चंबा प्रोडक्ट्स डॉट कॉम (www.chamba products.com) का विधिवत शुभारंभ किया । 

उन्होंने कहा कि चंबा  के प्रसिद्ध उत्पाद एवं पारंपारिक उत्कृष्ट कलाकृतियां  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही हैं । 

चंबा थाल, मूर्तिकला, चंबा रुमाल, चंबा चप्पल,  प्रसिद्ध  उत्पादों में चंबा चुख और अन्य उत्पादों को  ई-कॉमर्स प्लेटफार्म  स्थानीय उद्यमियों के साथ सेल्फ हेल्प ग्रुप व  शिल्पकारों और कलाकारों  की आर्थिकी को और सशक्त बनाने  के साथ  जिला प्रशासन की यह सार्थक पहल  चंबा के गौरव को भी और  बढ़ाएगी।

इस अवसर  पर  सदर विधायक नीरज  नैय्यर, उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, सहायक आयुक्त मनीष चौधरी,  एसडीएम चंबा अरुण शर्मा , परियोजना अधिकारी एवं उप निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । 

Exit mobile version