सभी बूथ पर 6 व 7 मार्च को आयोजित होगें विशेष कैम्प बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक रहेगें उपस्थितद्व, देगें ‘ई-एपिक’ बारे जानकारी और किया जाएगा ‘ई-एपिक’ डाउनलोड
नारायणगढ़ / 05 मार्च / न्यू सुपर भारत
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं ने एक जनवरी 2021 को अर्हता तिथि मानकर किए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान अपना फार्म नबंर-6 भरते समय यूनिक मोबाईल नंबर पंजीकृत करवाया था, उन्हें अपने मोबाईल से ‘ई-एपिक’ डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। एसडीएम अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में सुपरवाईजरों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रही थी। इस अवसर पर ‘ई-एपिक’ की ट्रैनिग भी दी गई।
उन्होंने बताया कि ऐसे पंजीकृत मतदाताओं को अपने मोबाईल से एनवीएसपी/वीएचए के द्वारा ‘ई-एपिक’ डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इसके अतिरिक्त बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) स्तर पर दो दिन 6 व 7 मार्च (शनिवार व रविवार) को विशेष कैम्प लगाए जा रहे हैं। उस दिन सभी बूथ लेवल ऑफिसर अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे। बीएलओं ‘ई-एपिक’ बारे अपने क्षेत्र के सम्बंधित वोटरों का मोबाईल नम्बर उनके मोबाईल पर रजिस्टरड करके ‘ई-एपिक’ जरनेट करने उपरांत वह सम्बंधित वोटर कहीं से भी अपना वोटर कार्ड प्रिंट निकाल सकता है।
निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे इस बारे में बीएलओं से जानकारी जरूर प्राप्त करें और इस सुविधा का लाभ उठाये। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओं अपने-अपने बूथ पर निर्धारित समयावधि के दौरान मौजूद रहे और सुपरवाईजर भी अपने-अपने अधिनस्थ क्षेत्र का दौरा करें। बैठक में चुनाव कानूनगों राजेश कुमार तथा सुपरवाईजर मौजूद रहे। गौरतलब है कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 211 बूथ तथा 19 सुपरवाईजर है। फोटो-1 निर्वाचक पंजीयन अधिकारी-03 नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं एसडीएम डा. वैशाली शर्मा बैठक में सुपरवाईजरों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए।