Site icon NewSuperBharat

पारम्परिक मेलों के कारण प्रदेश की अपनी विशिष्ट पहचान – Sarveen Chaudhary

धर्मशाला / 27  मई / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वर्ष भर लगने वाले पारम्परिक मेलों के कारण हिमाचल अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में खेल प्रतियोगिताओं एवं कुश्तियों के आयोजन से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है।

    सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरनेरा में छिंज मेले के समापन अवसर पर बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखना जरूरी है। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इन मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर के लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे लोगों की अपेक्षाओं तथा आशाओं पर खरा उतरते हुए, विकास की दृष्टि से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

इसके उपरांत उन्होंने हरनेरा में लोगों की समस्याओं को भी सुना जिनमें से अधिकतर का मौके पर निपटारा किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
   
    सरवीण चौधरी ने मेला कमेटी को हरनेरा को 25000 रुपए, मेला ग्राउंड की सीढ़ियों को बनाने के लिए 2 लाख तथा शमशान घाट के ग्राउंड को पक्का करने के लिए 1 लाख रुपये देने की घोषणा की।

उन्होंने मेला कमेटी कुठारना को 25000 रुपए, स्टेज की छत के लिए डेढ़ लाख तथा सीढ़ियों के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग नीरज गर्ग, मेला कमेटी हरनेरा के अध्यक्ष मलकीत सिंह, सचिव रणजीत सिंह, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, नवीन सिंह, तरसेम, विधि चंद, मेहर सिंह, अंकित मनकोटिया, कमल सिंह, कर्मठ नेता राकेश मनु, कुठारना पंचायत प्रधान ज्योति, उपप्रधान रवि कुमार, मेला कमेटी के अध्यक्ष किशन चंद, केहर चंद शर्मा, संतोष कुमार, सुभाष चंद, श्रीधर सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version