December 26, 2024

पारम्परिक मेलों के कारण प्रदेश की अपनी विशिष्ट पहचान – Sarveen Chaudhary

0

धर्मशाला / 14 मई / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता  मंत्री सरवीन चौधरी ने कहा कि वर्ष भर लगने वाले पारम्परिक मेलों के कारण हिमाचल अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि मेलों में खेल प्रतियोगिताओं एवं कुश्तियों के आयोजन से लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ ग्रामीण प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने एवं उभारने के लिए मंच भी मिलता है।

सरवीन चौधरी आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल्याड़ा के ओडर में छिंज मेले के समापन अवसर पर बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि मेले और त्योहार हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिले हैं जिनका आयोजन पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी इन मूल्यवान विरासतों को संजोए रखना जरूरी है। उन्होंने मेला कमेटी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदस्यों की कड़ी मेहनत और स्थानीय लोगों के सहयोग से इन मेलों का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित हुआ है।

उन्होंने कहा कि शाहपुर के लोगों ने जो विश्वास उन पर जताया है, वे लोगों की अपेक्षाओं तथा आशाओं पर खरा उतरते हुए, विकास की दृष्टि से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श  विधानसभा क्षेत्र बनाने में जुटी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के कमजोर व उपेक्षित वर्गों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि विकास के लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुंचे।

उन्होंने बताया कि विद्युत उपमण्डल चड़ी के अंतर्गत गांव ओडर में 10 लाख रुपए की लागत से 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि बनिया दा बाग सम्पर्क सड़क धर्म चंद के घर तक के निर्माण पर लगभग 13 लाख रुपए व्यय किए जायेेंगे जिसका एस्टीमेट बनाने के लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए गए हैं। रजोल-घरोह सड़क पर 15 लाख रुपए और धीमा परिहार बस्ती ओडर के सड़क पर 1.75 लाख रुपए व्यय किए जा रहे हैं जिसके निर्माण 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।

पंचायत समिति सदस्य ने मेला ग्राउंड को प्लेन करने के लिए पंचायत समिति फंड से एक लाख रुपए देने की घोषणा की।  इससे पूर्व मेला कमेटी ओडर के प्रधान ओम प्रकाश और उप प्रधान विपन कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस अवसर पर सरवीन चौधरी ने छिंज मेले के विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने मेला कमेटी को 31000 रुपए और मेला ग्राउंड की सीढ़ियों के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मण्डल ओडर की रसोई के निर्माण के लिए एक लाख और महिला मण्डल की दूसरी मंजिल के निर्माण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत कल्याड़ा संजना, घरोह के प्रधान तिलक राज, मैटी के उपप्रधान नेक चंद, बण्डी उप प्रधान डिम्पल, बीडीसी के पूर्व अध्यक्ष अशवनी, मेला कमेटी के सचिव मनजीत सिंह, कै. बिहारी लाल, सुनीता, गीता, करतार चंद, सुनील, पम्मी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *